Monday, June 11, 2018

Why 'C' is the Default Hard Drive in Computers - कंप्‍यूटर में डिफ़ॉल्ट ड्राइव "सी" ही क्‍योंं होती हैै ?

Why 'C' is the Default Hard Drive in Computers - कंप्‍यूटर में डिफ़ॉल्ट ड्राइव "सी" ही क्‍योंं होती हैै ?

Computers में Data Store करने के लिये Hard Disk होती है और डाटा को Systematic करने के लिये अौर Operating System इंस्‍टॉल करने के लिये Hard disk के Partition किये जाते हैं, लेकिन यहॉ एक चीज है तो बहुत से यूजर्स को परेशान करती है कि ऐसा हार्ड डिस्क के पार्टीशन करते समय कंप्‍यूटर में Default Drive "सी" ही क्‍योंं होती है, "ए" और "बी" क्‍यों नहीं ? तो आईये इस प्रश्‍न का उत्‍तर जानने की कोशिश करते हैं- Why 'C' is the Default Hard Drive in Computers ?

कंप्‍यूटर में डिफ़ॉल्ट ड्राइव "सी" ही क्‍योंं होती है ? Why 'C' is the Default Hard Drive in Computers

आपको बता दें कि दुनिया की पहली Hard disk drive के निर्माता IBM हैं, जिसे 1980 में बनाया गया, जबकि कंप्‍यूटर इससे कहीं पहले बनाया जा चुका था, इससे पहले स्‍टोरेज के लिये फ्लॉपी डिस्क ड्राइव (Floppy Disc Drive) इस्‍तेमाल होता था, यह तीन प्रकार की होती थीं 8-inch, 5¼-inch और 3½-inch फ्लॉपी डिस्क, उस समय "ए" और "बी" ड्राइव का इस्‍तेमाल फ्लॉपी डिस्क केे लिये ही होता था और आज भी वर्तमान में  "ए" और "बी" ड्राइव फ्लॉपी डिस्क केे लिये ही Reserve रहती है, हालांकि इसका प्रयोग बिलकुल बंद हो चुका है, शायद कुछ नये यूजर्स ने हो फ्लॉपी डिस्क देखा भी नहीं होगा। इसके बाद 80 के दशक में आयी हार्डडिस्‍क ड्राइव जिसके पहले पार्टीशन को नाम दिया गया "C" ड्राइव और आज जब आप विंडोज इंस्‍टॉल करते हो तो वह सबसे पहले "C" ड्राइव में ही इंस्‍टाॅॅल होती है। अगर यूजर्स चाहें तो इस Default Drive को बदला जा सकता है।

Join Us .... :)

हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें -

Learn Computer In Hindi कम्‍प्‍यूटर सीखें हिन्‍दी में

वो कोर्स जो सरकारी नौकरी में काम आता है ↓ जरूर देखें


No comments:

Post a Comment