कंप्यूटर क्या होता है। what is computer in Hindi
computer :- कंप्यूटर एक electronic device है, जो Data को input लेता है और process करके output information देता है। computer हमारे डेली के काम में बहुत उपयोगशाली है। जैसे की Resume बना सकते है।, किसी software पे काम कर सकते है, game खेल सकते है , video देख सकते है , mail कर सकते है। कहे तो अंगिनत काम कंप्यूटर से कर सकते है।
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्तु आजकल बहुत सरे कामो computer का use हो रहा है। computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने को कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है जो पहले से computer के अन्दर डाले गये होते हैं, उसके अन्दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्यक्ति Computer के लिये Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।
No comments:
Post a Comment