Monday, June 11, 2018

हार्ड डिस्क के पार्टीशन कैसे करें

हार्ड डिस्क के पार्टीशन कैसे करें

कम्‍प्‍यूटर में विंडोज 7 install करते समय अधिकतम 3 ही पार्टीशन बनाये जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको तीन से अधिक पार्टीशन की आवश्‍यकता हो वह विंडोज 7 install करने के बाद भी बनाये जा सकते हैं, आईये जाने हैं कैसे - 

स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कीजिये और सर्च बार में computer management टाइप कीजिये, अब computer management पर क्लिक कीजिये, 

computer management program खुलने के बाद Disk Management पर क्लिक कीजिये, क्लिक करते ही आपके हार्ड डिस्‍क के सभी पार्टीशन को कुछ इस तरह से दिखाई देने लगेंगे-

अब नया पार्टीशन बनाने के लिये Free Space पर माउस से राइट क्लिक कीजिये और New Simple volume पर क्लिक कीजिये और Wizard को नीचे दिये गये चित्र के अनुसार फॉलो करते जाइये, आपका नया पार्टीशन बन जायेगा, यहॉ आप  Simple volume वाले बाक्‍स में अपना मनचाहा साइज भर सकते हैं और जो Free Space बचे उसका भी पार्टीशन बना सकते हैं-

Join Us .... :)

हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें -

Learn Computer In Hindi कम्‍प्‍यूटर सीखें हिन्‍दी में

वो कोर्स जो सरकारी नौकरी में काम आता है ↓ जरूर देखें

No comments:

Post a Comment