कंप्यूटर की सीमाएं - Limitations of Computer in Hindi
कंप्यूटर की विशेषताएं तो आप जान ही चुके हैं, कंप्यूटर आपके बहुत सारे कामों को करता है लेकिन कंप्यूटर की कुछ सीमाएं भी होती हैं जिसने बाहर कंप्यूटर कार्य नहीं कर सकता है आईये जानते हैैं कंप्यूटर की सीमाएं क्या है - कंप्यूटर की सीमाएं - Limitations of Computer in Hindi
कंप्यूटर की सीमाएं - Limitations of Computer in Hindi
- बुद्धिमता की कमी (Lack of Intelligence) - कम्प्यूटर एक मशीन है । उसमें मनुष्य के समान बुद्धिमता (Intelligence) नहीं है यह केवल यूजर द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करता हैं, किसी भी स्थिति में कंप्यूटर न तो दिये गये निर्देशों से कम काम करता है
- सामान्य बोध की कमी (Lack of Common Scene) - यह भी जानना जरूरी है कि कंप्यूटर कभी कोई गलती नहीं करता है, लेकिन अगर यूजर उससे गलत काम लेता है तो उसे इसका सामान्य बोध यानि Common Scene नहीं हाेता है अगर आपने कंप्यूटर को बताया नहीं है "सीमा एक लडकी है" तो वह उसे by default लडका ही मानेगा, उसे नाम में फर्क करना नहीं आता है, Computer एक बुद्धिमान मशीन नहीं है यह सही या गलत कि पहचान नहीं कर पाती है|
- विद्युत पर निर्भरता (Dependence on electricity) - कंप्यूटर को काम करने के लिये विद्युत ( electricity) की आवश्यकता होती है बिना विद्युत ( electricity) केे कंप्यूटर एक धातु के डब्बे से ज्यादा और कुुछ नहीं है
- अपग्रेड और अपडेट (Upgrade and Update) - कम्प्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसे समय समय पर अपग्रेड और अपडेट (Upgrade and Update) करना होता है यदि ऐसा नहीं किया तो कंप्यूटर ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता है
- वायरस से खतरा (Virus threat) - कंप्यूटर को हमेशा वायरस का खतरा बना रहता है, एक बार वायरस आने पर यह कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उसमें सुरक्षित फाइलों को भी नुकसान पहॅुचा सकता है
Learn Computer In Hindi कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में
वो कोर्स जो सरकारी नौकरी में काम आता है ↓ जरूर देखें- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi - New *
- फ्री सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi - New *
1. Basic Computer Knowledge
- Introduction to Computers - कम्प्यूटर का परिचय
- History of Computer - कंप्यूटर का इतिहास
- computer generations history in hindi - कंप्यूटर की पीढ़ी
- Input Device - इनपुट डिवाइस
- What is Software in hindi - सॉफ्टवेयर क्या होता है
- What is hardware in hindi - हार्डवेयर क्या होता है
Join Us .... :)
No comments:
Post a Comment