Monday, June 11, 2018

What is the operating system in Hindi ऑपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है

What is the operating system in Hindi ऑपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है

अगर आपको बाजार से एक कंप्‍यूटर बिना विंडोज इंस्‍टॉल किये दे दिया जाये तो क्‍या उसे चला पायेगें, आपका उत्‍तर होगा नहीं और वो इसलिये क्‍योेंकि उसमें प्रचालन तंत्र या ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं हैं, तो आखिर क्‍या होता है ये ऑपरेटिंग सिस्‍टम आईये जानते हैं - 
Image result for operating system

ऑपरेटिंग सिस्‍टम क्‍या है ?

सही शब्‍दों में ऑपरेटिंग सिस्‍टम के बिना कंप्‍यूटर टिन के टिब्‍बे से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है, ऑपरेटिंग सिस्‍टम ही वह जरिया है जिसकी सहायता से हम अपनी बात कंप्‍यूटर हार्डवेयर तक पहुॅचा पाते हैं या हार्डवेयर को कमांड दे पाते हैं। ऑपरेटिंग सिस्‍टम हार्डवेयर और हमारे यानि यूजर्स के बीच एक पुल का काम करता है। अॉपरेंटिग सिस्‍टम की बदोलत ही आप की-बोर्ड कोई लैटर टाइप कर, प्रिंटर से उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। यानि जितना बढिया अॉपरेटिंग सिस्‍टम आप टेंशन उतनी ही कम। 

ऑपरेटिंग सिस्‍टम के पास यूजर्स, हार्डवेयर, प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर का पूरा हिसाब-किताब रहता है। यानि अाप इससे वही काम कर सकते हैं जिसकी सुविधा इसमें दी गयी हो इससे अन्‍य काम लेने के लिये अापको आॅपरेटिंग सिस्‍टम में अपनी सुविधानुसार प्रोग्राम यानि सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करने होते हैं। जैसे लैटर टाइपिंग एवं ऑफिस संबन्‍धी कार्यो के लिये एमएस ऑफिस या इंटरनेट यूज करने के लिये ब्राउजर, इसके अलावा वीडियो और ऑडियाे प्‍ले करने के लिये अॉडियो और वीडियो प्‍लेयर।

Join Us .... :)

हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें -

Learn Computer In Hindi कम्‍प्‍यूटर सीखें हिन्‍दी में

वो कोर्स जो सरकारी नौकरी में काम आता है ↓ जरूर देखें

No comments:

Post a Comment