इनपुट डिवाइस (Input Device)
इनपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस इस होती हैं जिनसे कंप्यूटर में डेटा और कमांड स्टोर या एंटर कराया जा सकता है इनपुट डिवाइस मेन मेमोरी में स्टोर किए गए डेटा और निर्देशों को बायनरी में कन्वर्ट कर देती है आईये जानते है इनपुट डिवाइस (Input Device) के बारे में
इनपुट डिवाइस (Input Device)
आपका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इनपुट डिवाइस कीबोर्ड है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर पर बड़े आसानी से टाइप कर पाते हैं इनपुट डिवाइस का काफी विकास हो चुका है जिनमें डाटा को टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती है इस प्रकार की कुछ डिवाइसेस आपका माउस है लाइट पेन है ग्राफिक टैबलेट है जॉय स्टिक है ट्रैकबॉल है और टच स्क्रीन है यह सभी डिवाइस इस यूजर को मॉनिटर स्क्रीन पर आवश्यक चीजों को सिर्फ पाइंट करके सेलेक्ट करने की स्वतंत्रता प्रदान करती हैं इसलिए इन इनपुट डिवाइस को Pointing device भी कहा जाता है आजकल तो इनपुट डिवाइस का काफी उच्च स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है यहां तक कि आपको टाइप करने की आवश्यकता नहीं है केवल बोलने से वॉइस इनपुट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की सहायता से टाइप कर सकते हैं यह वह हार्डवेअर डिवाइस होती है जिसे हमें कम्प्यूटर से कोर्इ भी डाटा या कमाण्ड इनपुट करा सकते हैं।
- माऊस
- की-बोर्ड
- स्केनर
- डी.वी.डी.ड्रार्इव
- पेनड्रार्इव
- कार्डरीडर
- माइक्रोफोन
Learn Computer In Hindi कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में
वो कोर्स जो सरकारी नौकरी में काम आता है ↓ जरूर देखें- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi - New *
- फ्री सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi - New *
1. Basic Computer Knowledge
- Introduction to Computers - कम्प्यूटर का परिचय
- History of Computer - कंप्यूटर का इतिहास
- computer generations history in hindi - कंप्यूटर की पीढ़ी
- Input Device - इनपुट डिवाइस
- What is Software in hindi - सॉफ्टवेयर क्या होता है
- What is hardware in hindi - हार्डवेयर क्या होता है
Join Us .... :)
No comments:
Post a Comment