कंप्यूटर की संरचना (Computer Architecture in Hindi)
कंप्यूटर (Computer) को पीढी के अनुसार, कार्य के अनुसार और आकार के अनुसार कई भागों में बांटा गया है लेकिन शुरूआत से अब तक कंप्यूटर की संरचना (Computer Architecture) में कोई बदलाव नहीं आया है, तो आईये जानते हैं कंप्यूटर की संरचना (Computer Architecture in Hindi)
कंप्यूटर की संरचना (Computer Architecture in Hindi)
1- इनपुट यूनिट (Input unit)
इनपुट यूनिट (Input unit) कंप्यूटर के वह भाग हार्डवेयर होते हैं जिनके माध्यम से कंप्यूटर में कोई डाटा एंटर किया जा सकता है इनपुट के लिये अाप की-बोर्ड, माउस इत्यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही कंप्यूटर को सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंमाड या निर्देश देते हैं यह i/o devices कहलाती है
2- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central processing unit)
सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central processing unit) इनपुट डाटा को प्रोसेस करता है इसके लिये सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट और अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट दोनों मिलकर अंकगणितीय गणना (Arithmetic Calculation) और तार्किक गणना करते हैैं और डाटा को प्रोसेस करते हैं CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है
3- मेमोरी (Memory)
मेमोरी कंप्यूटर का वह भाग है यूजर द्वारा इनपुट किये डाटा और प्रोसेस डाटा को संगृहीत करती है, यह प्राथमिक और द्वितीय दो प्रकार की हाेती है उदाहरण के लिये रैम और हार्ड डिस्क
4- आउटपुट यूनिट (Output unit)
आपके द्वारा दी गयी कंमाड के अाधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट कंप्यूटर द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्त हो जाता है आउट डिवाइस का सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है
Learn Computer In Hindi कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में
वो कोर्स जो सरकारी नौकरी में काम आता है ↓ जरूर देखें
- सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi - New *
- फ्री सीसीसी कंप्यूटर कोर्स इन हिंदी- CCC Computer Course in Hindi - New *
1. Basic Computer Knowledge
- Introduction to Computers - कम्प्यूटर का परिचय
- History of Computer - कंप्यूटर का इतिहास
- computer generations history in hindi - कंप्यूटर की पीढ़ी
- Input Device - इनपुट डिवाइस
- What is Software in hindi - सॉफ्टवेयर क्या होता है
- What is hardware in hindi - हार्डवेयर क्या होता है
Join Us .... :)
No comments:
Post a Comment